देव डोली शोभा यात्रा प्रयागराज के लिए रवाना
देहरादून। मां धारी देवी और श्री नागराजा की दसवीं देव डोली शोभा यात्रा का शहीद स्मारक पर स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। डोली यात्रा पहले नगर निगम टाउन हॉल पहुंची। यहां से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा पैदल चलकर शहीद स्मारक पर पहुंची। यहां यात्रा में शामिल यात्रियों ने शहीद आंदोलनकारियों को नमन किया। आंदोलनकारियों ने यात्रा का स्वागत कर भंडारे का आयोजन किया। मां धारी देवी नागराज के उपासक आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुंदरियाल ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा को अग्रिम पड़ाव के लिए विदा किया। इस मौके पर उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जोगमोहन सिंह नेगी, महामंत्री रामलाल खंडूडी, प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, चंद्रकिरण राणा, गणेश डंगवाल, आचार्य मधुसुदन जुयाल, आचार्य कृष्णा जोशी, राजदीप भट्ट, प्रदीप जोशी, कौशल बिष्ट, गोविंद हटवाल, ममता नागर, देवेश्वरी नयाल, नीरू सुंदरियाल, हरीश उनियाल, इन्द्रजीत कौर मौजूद रहे।