देव डोलियों ने खानसौड़ में किया नृत्य
रुद्रप्रयाग : नागेन्द्र देवता मेला एवं पर्यटन विकास समिति की ओर से खानसौड़ में आयोजित मेले का सोमवार को देव डोलियों के नृत्य के साथ समापन हो गया। मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में अक्षत बांटे गए। सोमवार को समापन अवसर पर लस्या पट्टी की सभी देव डोलियों ने अपने-अपने रावल संग नृत्य कर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र मेवाड़, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चैन सिंह पंवार, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी, नगेला देवता रावल बसंत सिंह, हयात सिंह राणा, प्रधान धनकुराली धूम सिंह राणा, जीतेन्द्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह रावत, पूर्व प्रधान किशन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान कोटी शिवराज नेगी,मालचंद रावत, पूर्व प्रधान महावीर रावत, दिनेश राणा, शांति लाल, बलवीर सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (एजेंसी)