अधर में लटका देवलगढ़ कॉरिडोर निर्माण का कार्य
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड खिर्सू के देवलगढ़ गांव में कॉरिडोर निर्माण का कार्य करीब दो माह से बंद पडा हुआ है। इस पर देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पर्यटन विभाग पौड़ी और कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण कॉरिडोर निर्माण का अधर में लटक गया है। उन्होंने पर्यटन विभाग से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है। देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष कुंजिकाप्रसाद उनियाल ने बताया कि देवलगढ़ में बन रहे कॉरिडोर के अन्तर्गत पवनखाल बाजार के समीप देवलगढ़ सड़क से सिद्धपीठ श्रीराजराजेश्वरी मंदिर के परिसर तक टिन की छत डाली गई व रेलिंग भी लगाई गई। जबकि, इस कॉरिडोर को राजराजेश्वरी से गौरा मंदिर होते हुए मुख्य सड़क तक बनाया जाना है और छत के साथ रास्ते को सीसी व लॉकिंग टाइल्स भी लगाई जानी है। बताया कॉरिडोर के तहत ओडला और चमधार में प्रवेश द्वारों का निर्माण भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का कार्य लगभग दो माह से रुका है। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। (एजेंसी)