देवंती अध्यक्ष और अनुभव संगठन के सचिव बने

Spread the love

नई टिहरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन (एनएचएम) के त्रैवार्षिक जिला सम्मेलन का टिहरी विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सम्मेलन के बाद संगठन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। रविवार को प्रेस क्लब नई टिहरी में एनएचएम कर्मचारियों की जिला कार्यकारिणी की देवंती डबराल जिलाध्यक्ष, मंगल नकोटी, निलेश ममगाईं व राजेश सिंह उपाध्यक्ष, अनुभव कुड़ियाल महासचिव, सुभाष भट्ट, रमा कांत, अनिल रमोला सह सचिव, विवेक डोभाल कोषाध्यक्ष, ओम रमोला मीडिया प्रभारी,ाष उनियाल सह मीडिया प्रभारी, विजय लक्ष्मी सयोजक तथा विजेंद्र क्वाकिन को लिंगल एडवाइजर बनाया गया है। संगठन की ओर से विधायक किशोर उपाध्याय को मांग पत्र सौंपा गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल और मणिपुर राज्य के कर्मचारियों की तर्ज नियमितिकरण और ग्रेड पे लागू करने सहित अन्य मांगों पर चर्चा हुई है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ एनएचएम कर्मचारियों के हित में कार्य करने की बात कही। मौके पर सीएमओ ड़ संजय जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र कालरा, वीएमएस टिहरी प्रभारी संजीव विश्नोई,विनोद पैन्यूली, भूपेंद्र नेगी, ड़ आदित्य पोखरियाल, प्रवीन सती, उदय रावत, रामचंद्र खडूरी, विजय लक्ष्मी, राजेंद्र डोभाल, कमला तोपवाल, मधु डोभाल सहित भारी संख्या कर्मचारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *