भारी बारिश से गांव में तबाही, रास्ता भी ढहा
चौबट्टाखाल के ग्राम संदणा, नागद, दिगला तौक में हुआ नुकसान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्वतीय क्षेत्रों में बरिश का दौर जारी है। ऐसे में यह बारिश ग्रामिणों के लिए मुसीबत भी बन रही है। चौबट्टाखाल के ग्राम संदणा, नागद, दगला तौक में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में नवनिर्मात मोटर मार्ग का अधिकांश हिस्सा बह गया है। ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देर रात हुई बारिश ने संदणा-नागद-दगला तौक का नवनिर्मित मोटर मार्ग ढह गया। साथ ही ग्रामीणों के कई खेतों को भी नुकसान हुआ है। बरसात के पानी व मलबा गांव तक पहुंच गया। मलबे के कारण ग्रामीणों के खेतों में खड़ी फसल व सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो गई। जगह-जगह मार्ग ढहने से ग्रामीणों के समक्ष आवागमन का भी संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बीमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में हो सकती है। वहीं अणेथ गांव में भी ग्रामीणों के पैदल चलने का आग रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। डाबर गांव में भारी वर्षा से राम बिलास की गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को जल्द व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।