मील का पत्थर बनेगी देवभूमि उद्यमिता योजना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना आरंभ हो गयी है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किया जा रहा है। वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डा. एस.के. गुप्ता को महाविद्यालय में इस योजना का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में आयोजित फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। वहीं नोडल अधिकारी डा. एस.के. गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्र के युवाओं को उद्यमिता, स्टार्टअप, कौशल विकास तथा स्वरोजगार हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करने हेतु यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। बताया कि जनवरी प्रथम सप्ताह में छात्र-छात्राओं के बीच उद्यमिता और स्टार्टअप के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय कैंप भी प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 300 प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की आशा है।