देवभूमि रक्षा मंच ने पुलिस का पुतला फूंका
पिथौरागढ़। देवभूमि रक्षा मंच ने किच्छा में एक परिवार के साथ अभद्रता करने वाले लोगों पर कार्रवाई न होने पर पुलिस का पुतला फूंका। मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर पुलिस कर्मियों को निलंबित करने व जांच अन्य कोतवाली को सौंपे जाने की मांग उठाई। सोमवार को गांधी चौक में देवभूमि रक्षा मंच के युवाओं ने ऊधम सिंह नगर पुलिस का पुतला फूंका। दीपक तिवारी ने कहा कि किच्छा स्थित एक परिवार में महिला व बेटी के साथ एक समुदाय विशेष के लोगों ने अभद्रता व लूटपाट की । पुलिस में मामला आने के बाद तैनात कर्मियों ने घर बेचकर जाने,हमलावरों के साथ समझौता करने की बात कही। पीडित परिवार पुलिस प्रशासन व वर्ग विशेष हमलावरों के सांठगांठ को लेकर बीते 30 सितंबर से अपने घर में काला झंडा लेकर विरोध दर्ज कर रहा है। समझौता करवाने वाले पुलिस कर्मियों की जानकारी सरकार व पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच गई है पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। युवाओं ने प्रताडित करने वाले पुलिस कर्मियों के निलंबन व प्रकरण की जांच अन्य कोतवाली को देने की मांग उठाई।