देवदत्त पडिक्कल ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी के 3 संस्करणों में बनाए 600 रन

Spread the love

नईदिल्ली, इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 91 रन की पारी खेली। वह मौजूदा सीजन में अपने 5वें शतक से चूक गए और इस पारी के दौरान उन्होंने मौजूदा संस्करण में 600 रन पूरे किए। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में 3 संस्करणों में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पडिक्कल ने मौजूदा सीजन में अब तक 6 पारियों में 100.83 की औसत के साथ सर्वाधिक 605 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल है। उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 108 रन बनाए थे। उन्होंने झारखंड के खिलाफ मैच में 118 गेंदों का सामना करते हुए 147 रन बनाए थे। केरल के विरुद्ध अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने 124 रन बनाए थे। अपने तीसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 22 रन बनाए थे।
पडिक्कल ने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट करियर में अब तक 39 मैच खेले हैं। इसकी 38 पारियों में उन्होंने अब तक लगभग 85 की अविश्वसनीय औसत से 2,600 से अधिक रन बनाए हैं। वह 14 शतकों के साथ-साथ ही 12 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 152 रन का रहा है। इस प्रारूप में अविश्वसनीय आंकड़ों के बावजूद वह वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में निरंतर रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2019-20 में 609 रन और 2020-21 में 737 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *