जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विवि की टीम द्वारा सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रो. ऋषिवर ने स्कूलों को अपने सपनों को पंख लगाने की बात कही और शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार विकसित करने पर भी बल दिया।
सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कैरियर काउंसलिंग के पहले दिन यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रो.संजय ऋषिवर बतौर मुख्य वक्त के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विवि की काउंसलिंग टीम का उद्देश्य बारिश के मौसम में आवागमन की सुविधा से बचाने एवं छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करना है। बताया कि विवि किफायती फीस पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। जिसमे फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, योग, कंप्यूटर, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर शामिल है। इस अवसर पर विवि की संतोषी रावत, अनूप बिष्ट, सतपाल सिंह मौजूद रहे।