गुणवत्ता के साथ विकास करें : बीडीओ
बीडीओ ने किया विकास कार्यों, योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खंड विकास अधिकारी थलीसैंण ने ग्राम पंचायत स्योली मल्ली, स्योली तल्ली, खंड तल्ला, खंड मल्ला, ग्राम पंचायत टीला में हो रहे विकास कार्यों, योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करने के निर्देश दिए।
शनिवार को थलीसैंण बीडीओ टीकाराम कोटियाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, राज्य वित्त, केंद्र वित्त, विधायक निधि के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक में पिछले वर्ष से इस वर्ष तक के लिए 231 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त उनके खाते में प्राप्त हो चुकी है। 102 आवास पूर्ण 191 लाभार्थियों को दूसरी किस्त अवमुक्त की जा चुकी है। उन्होंने आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को आवास कार्य जल्द पूरा करने, विधायक निधि के तहत किए गए कार्यों की जल्द एमबी पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सिताब सिंह सजवान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रीतम सिंह आदि शामिल रहे।