हल्द्वानी। जमरानी बांध के डूब क्षेत्र के गांवों में जरूरी सुविधाओं का विकास किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। सोमवार को जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी की अध्यक्षता में हैड़ाखान डाक बंगले में हुई बैठक में कहा कि डूब क्षेत्र में आ रहे सभी गांवों में अधिकांश ग्रामीणों का विस्थापन नहीं होना है। जबकि यहां मौजूद शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई के साथ ही अन्य जरूरी संसाधन डूबने जा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके समाधान के लिए हर गांव में जरूरी सुविधाओं का विकास करने की मांग की गई। बैठक में प्रस्ताव पास कर अधिकारियों को सौंपे गए। इस मौके पर लोनिवि, सिंचाई, सिंचाई, उद्यान, पर्यटन, पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ ही जमरानी बांध प्रभावित समिति के अध्यक्ष नवीन पलडिया, ग्राम प्रधान मुन्नी पलडिया, इंद्रा देवी, इंदर सिंह मेहता, ललित मोहन, चंद्रा बोहरा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।