कबड्डी में विकासखंड पाबौ व यमकेश्वर ने जीता फाइनल
राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में जारी रही खेल प्रतियोगिता
जयन्ता प्रतियोगिता
कोटद्वार: पौड़ी जिले के बेसिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मिनी गढ़ देवा 2022 स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान कबड्डी में विकासखंड पाबौ व यमकेश्वर विजेता रहा।
दूसरे दिन प्राथमिक वर्ग की बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में विकासखंड पाबौ ने नैनीडांडा को हराया। इसी वर्ग में बालकों की प्रतियोगिता में यमकेश्वर विकासखंड ने नैनीडांडा को हराया। सब जूनियर वर्ग के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में यमकेश्वर ने दुगड्डा को 33 -14 से हराया। बालिका वर्ग में पोखडा ने दुगड्डा को 31-13 से हराया। अंत में विशिष्ट अतिथि पहल फाउंडेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक पंत एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी डॉ शिवपूजन सिंह ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान जनपद के खेल समन्वयक कमल उप्रेती, ललित बिष्ट, प्रदीप रावत,अरुण कुकरेती, दीपक रावत, ओमप्रकाश तिवारी, सुरदीप गुसाईं और सिद्धि नैथानी आदि शिक्षकों सहित विभिन्न विकास खंडों से आए खेल समन्वयक उपस्थित रहे।