श्रीनगर गढ़वाल : गुरु माणिक नाथ मेला विकास समिति डागर की ओर से दो दिवसीय चलो माणिकनाथ पर्यटन एवं विकास मेला 30 मई से शुरू होगा। गुरु माणिक नाथ मेला विकास समिति डागर के अध्यक्ष कमल सिंह नेगी ने बताया कि गुरु माणिकनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए गए आटा, दूध, घी, गुड़ चीनी आदि के मिश्रण से एक रोट बनाया जाता है, जिसे गुरु रोट कहा जाता है। प्रसाद स्वरूप सभी श्रद्धालुओं में यह रोट वितरित किया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता लाखी राम फोदणी ने कहा कि गुरु माणिकनाथ सिद्धपीठ को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ा जाना चाहिए ताकि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु आसानी से सिद्धपीठ तक पहुंच सकें। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए पर्यटन विभाग एवं आयुष विभाग से यहां संयुक्त रूप से कार्य करने की मांग की। (एजेंसी)