श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले डांग में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 31 लाख रुपए की लागत के चार विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। कहा डांग के नगर निगम में जुड़ जाने से विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। कहा जितने कार्य छूटे हुए हैं उसके लिए नगर निगम को सर्वे कर आंगणन तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पहले डांग गांव को हाईटेंशन लाइन से बचाया गया और अब डांग गांव में पानी की निकासी की समस्या है उसको शीघ्र ही दूर किया जाएगा। कहा कि डांग गांव के ऊपर से ठंडी रोड बनाने सर्वेक्षण का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में इस वर्ष वैकुंठ चतुर्दशी का मेला धूमधाम से मनाया जाएगा और इसी दौरान हर घर में तुलसी का पौधा लगाने का अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन पंकज सती ने किया। मौके पर दिनेश पटवाल, सौरभ पांडे, अमित जुगरण आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)