देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, मां ने बेटे को लेकर कह दी बड़ी बात
मुंबई,महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन भी शानदार रहा. इस जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन बनेगा? महायुति में सीएम पद के भी कई दावेदार हैं. महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) हैं और तीनों ही पार्टियों से सीएम दावेदार भी हैं.
बीजेपी देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना (शिंदे) गुट से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार को लेकर सीएम बनाने की मांग उठ रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के नए सीएम बन सकते हैं क्योंकि बीजेपी ने अकेले ही 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, महायुति ने 288 में से 233 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. वहीं, महायुति के जीत पर देवेंद्र फडणवीस की मां ने कहा कि मेरे बेटे ने 24 घंटे मेहनत की. ना खाने का ध्यान, ना किसी चीज का, सिर्फ प्रचार किया है. जब सरिता फडणवीस से पूछा गया कि क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे तो इस पह वह कहती हैं कि उसमें कोई बोलने वाली बात नहीं है, वह मुख्यमंत्री बनेंगे.वहीं, महायुति के इस जीत पर विपक्ष ने हमला बोला है. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सबको पता है कि क्या गलत है? क्या गड़बड़ है. इस हार के बाद फिर से विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.