जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पदमपुर मोटाढांक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान देवेंद्र को मिस्टर व प्रियांशी को मिस एनपीएस चुना गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नीलम नेगी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए। विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान देवेंद्र को मिस्टर व प्रियांशी को मिस एनपीएस चुना गया। साथ ही दिव्यांशु को मिस्टर स्पार्क व सिमरन को मिस स्पार्क चुना गया। विद्यार्थियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व हिंदी गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया था।