महिला वर्ग में अक्षरा, अंडर-14 बालक वर्ग में दीपक और बालिका वर्ग में सोनल ने लहराया परचम
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : होली के हुल्यार टीम और व्यापार मंडल, सतपुली के संयुक्त तथावधान में गांधी जयंती के मौके पर आयोजित सद्भावना हाफ मैराथन के ओपन वर्ग में जयहरीखाल विकासखंड की कौड़िया पट्टी के देवेश नेगी विजेता रहे। जबकि महिला वर्ग में कल्जीखाल ब्लाक की बूंगा मल्ला की अक्षरा, अंडर-14 बालक वर्ग में कल्जीखाल ब्लाक के असवालस्यूं पट्टी के सुराल गांव के दीपक और बालिका वर्ग में जयहरीखाल ब्लाक की मल्ला बदलपुर पट्टी के बंदूण गांव की सोनल ने पहला स्थान प्राप्त किया।
सतपुली बस अड्डे से एनएच 534 पर मैटाकुंड एवं मलेठीसैंण तक आयोजित ओपन हाफ मैराथन में महिला एवं अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग में 12 किमी., जबकि पुरुष वर्ग में 20 किमी. की दूरी रखी गई थी। हाफ मैराथन के विभिन्न वर्गों को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रतिनिधि राय सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, कुंती दयाल फाउंडेशन के दिगमोहन नेगी और भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग की 20 किमी. दौड़ को देवेश नेगी ने (1 घंटा 3 मिनट) में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि विवेक राणा (1 घंटा 12 मिनट) ने दूसरा और अमध रावत (1 घंटा 15 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 12 किमी. दौड़ में अक्षरा (1 घंटा 1 मिनट), प्रियांशी (1 घंटा 1.5 मिनट) और आयशा (1 घंटा 2 मिनट) पहले तीन स्थानों पर रही। वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में दीपक कुमार (45 मिनट), सागर डोबरियाल (48 मिनट) और ऋषभ सिंह (50 मिनट) ने पहले तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया। अंडर-14 बालिका वर्ग में सोनल गुसाईं (1 घंटा 5 मिनट), श्रेयांशी रावत (1 घंटा 6 मिनट) और कविता (1 घंटा 8 मिनट) ने जीती। हाफ मैराथन में 84 वर्षीय वयोवृद्ध रणजीत सिंह रावत ने भी प्रतिभाग कर दौड़ पूरी की। चारों वर्गों में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी, प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं 31, 21 व 11 सौ रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। जबकि अन्य सभी वर्गों में 15 सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रतिभागियों को टी-शर्ट, प्रमाण-पत्र एवं मेडल दिए गए। इस मौके पर आयोजन समिति से होली के हुल्यार टीम के मनीष खुगशाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, प्रेम सिंह, सभासद चंद्रमोहन सिंह, संदीप डोबरियाल, चंद्रमोहन रावत, कृष्णा बौंठियाल आदि मौजूद रहे।