देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई विरोध नहीं, नहीं हटेंगे 17 अस्थायी कर्मी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ और गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई विरोध नहीं है। अपने निजी स्वार्थ को लेकर कुछ लोग विरोध का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के गठन से पूर्व बदरी केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने 17 कर्मचारियों की अस्थायी नियुक्तियां की हैं। उन्हें हटाया नहीं जाएगा। सभी का सत्यापन करने की कार्रवाई चल रही है। सत्यापन रिपोर्ट को देवस्थानम बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा।
मंगलवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त शिविर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड में सभी हक-हकूक धारियों के हक सुरक्षित हैं। बोर्ड हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं। उसमें मंदिर का स्वरूप, भव्यता और पहाड़ी शैली नजर आए इस लिहाज से निर्माण कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा बोर्ड का गठन किए जाने से सभी के हक हकूकधारियों के अधिकार सुरक्षित हैं। ऐसे में विरोध करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन्हें बोर्ड के गठन से कोई समस्या है वह अपनी बात रखें। जिससे कि बातचीत के जरिये समस्या का समाधान किया जा सके। लेकिन, महज निजी स्वार्थ के लिए बोर्ड का विरोध करना ठीक नहीं है।