जसोली से हरियाली कांठा पहुंची देवी
रुद्रप्रयाग : सिद्धपीठ हरियाली देवी की डोली मंगलवार देर शाम हरियाली कांठा के लिए प्रस्थान हो गई। इस दौरान जसोली स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई। जबकि देवी के पश्वा ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। बुधवार को डोली पूजा अर्चना के बाद वापस जसोली आएगी। हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस पर हरियाली देवी की डोली बड़ी संख्या में भक्तों के साथ जसोली से कांठा के लिए प्रस्थान हुई। करीब 7 किमी. की पैदल यात्रा सांय 6:30 बजे जसोली से हरियाली कांठा के लिए रवाना हुई। जय माता दी के जयकारों के साथ डोली कोदिमा के साथ ही विभिन्न पड़ावों से होते हुए हरियाली कांठा को प्रस्थान हुई। बता दें कि हरियाली देवी की यात्रा पूरे रातभर पैदल मार्ग में ही रहती है जबकि सुबह सूर्य की पहली किरण आते ही डोली मंदिर में प्रवेश करेगी। इस दौरान पूजा अर्चना की जाएगी। मां को भोग लगाकर आरती के साथ दोबारा डोली जसोली के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर मंदिर के पुजारी विनोद प्रसाद मैठाणी ने बताया कि वैदिक मंत्रोचार और पूजा अर्चना के साथ डोली ने कांठा के लिए प्रस्थान कर दिया है। जबकि बुधवार को पूजा अर्चना के साथ डोली पुन: जसोली आएगी। (एजेंसी)