जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी मंदिर की संपत्ति सील किए जाने के विरोध में शनिवार को मंदिर समिति ने तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। कहा कि धार्मिक स्थलों के साथ इस तरह की कार्रवाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति ने संपत्ति को सील करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई।
शनिवार को समिति के सदस्य तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने मंदिर की संपत्ति को सीज किए जाने के विरोध में नारेबाजी की। समिति के अध्यक्ष राजाराम अण्थ्वाल ने कहा कि समिति से निष्कासित एक सदस्य लगातार समिति के सदस्यों के साथ अभद्रता कर रहा है। साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पूर्व समिति ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी। लेकिन, अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन ने शुक्रवार को मंदिर की संपत्ति को ही सीज कर दिया। कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं है। इससे धार्मिक आस्था कोठेस पहुंची है। इस मौके पर समिति के सचिव विजय ध्यानी, डा. शक्तिशैल कपरवाण, सत्यप्रकाश भारद्वाज, अजीत सिंह, मोहन सिंह रावत, हेमवती नंदन मंमगाई, जगदीपक रावत, भारत मोहन काला, आशीष रावत, अरविंद गुसांई आदि मौजूद रहे।