देवीधार मंदिर में पेयजल समस्या का निदान हुआ
चम्पावत। मां भगवती मंदिर देवीधार में पेयजल समस्या का निदान हो गया है। ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक की पहल पर मंदिर में पेयजल लाइन बिछा दी गई है। मंदिर समिति के सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख का आभार जताया है। देवीधार मंदिर विकास समिति अध्यक्ष जीवन मेहता की अगुवाई में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक और विशिष्ट अतिथि जिपं उपाध्यक्ष एलएम कुंवर ने पेयजल लाइन का शुभारंभ किया। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि वर्षों से मां भगवती मंदिर और हुनमान मंदिर में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ब्लॉक प्रमुख ने करीब 360 मीटर पेयजल लाइन बिछाकर उनकी समस्या का निदान कर दिया है। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष एलएम कुंवर ने सांस्कृतिक मंच के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। वहां मंदिर समिति महा सचिव प्रकाश राय, बाबा आदित्य दास, भुवन गिरी, दीपक सुतेड़ी, सुनील चौबे, दीप जोशी, कमलेश जोशी, सुभाष सिंह, सोनू बिष्ट, गणेश सिंह, सुभाष ढेक आदि मौजूद रहे।