देवीधुरा में हुआ प्राकृतिक योग शिविर का अयोजन
चम्पावत। देवीधुरा में बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बुधवार को देवीधुरा में प्राकृतिक योग शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में हरिद्वार से आए योग प्रशिक्षक डॉ. अनिल राज ने बलिकाओं व महिलाओं को प्राकृतिक योग की बारीकियां सिखाईं। यहां योग प्रभारी तनुजा वर्मा,भगवती बिष्ट, उर्मिला बिष्ट, दीपा देउपा, बिमला राणा, गीता जोशी आदि लोग मौजूद रहीं।