स्नान के दौरान शारदा में डूबे श्रद्धालु को बचाया
चम्पावत। पूर्णागिरि दर्शन से लौटने के बाद शारदा नदी में स्नान के दौरान डूब रहे एक श्रद्धालु को तैराक पुलिस ने समय रहते बचा लिया। बताया जा रहा है कि अचानक बेहोश होकर बदायूं, बिसौली, उत्तर प्रदेश निवासी श्रद्धालु मनीष दिवाकर पुत्र रामसेवक नदी में डूब गया। शोर शराबा होने पर तैराक पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालु को नदी से निकाल उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ.आफताब आलम ने बताया कि श्रद्धालु की हालत खतरे से बाहर है।