हरिद्वार()। हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के दौरान एक श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गुजरात से आए श्रद्धालु जगदीश भाई गोकाणी अचेत होकर गिर पड़े, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और श्रद्धालु को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने बताया कि जगदीश को हार्ट अटैक आया था। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जगदीश गुजरात के बेरावल सोमनाथ के रहने वाले थे और परिजनों के साथ हरिद्वार आए थे।