मां चंद्रबदनी के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु
नई टिहरी : नवरात्रि पर जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंद्रबदनी मंदिर में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। बुधवार को सुबह 7 बजे से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। मान्यता है कि नवरात्रि में जो मां चंद्रबदनी के दर्शन करता है उसे मां का आशीर्वाद मिल जाता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट, मुख्य पुजारी कांति राम भट्ट ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर मंदिर में मां की हरियाली बोई गई है। नवरात्रों में प्रत्येक दिन मंदिर में 2 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। बताया कि विजयदशमी पर मंदिर में भव्य नवरात्र उत्सव आयोजित कर भक्तों को हरियाली और माता का प्रसाद बांटा जाएगा। श्रद्धालु दिव्या तिवारी, गुड्डी कुकरेती, आरती ने बताया कि मां चंद्रबदनी के दर्शन अत्यंत फलदायक और कष्टों को दूर करने वाले हैं। (एजेंसी)