जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से गोविंद नगर स्थित एक बारातघर के सभागार में श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का आरंभ मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, विधानसभा अध्यक्ष के जन संपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से बाबा की जोत प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात बिजनौर से आईं भजन गायिका आकांक्षा मित्तल व वृंदावन धाम से आए भजन गायक अमन मिश्रा ने भजनों के माध्यम से श्री श्याम प्रभु, बालाजी महाराज व सिद्धबली बाबा की महिमा का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा.., तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा…, मैं हार जाऊं ये हो नहीं सकता, बेटा अगर दु:ख में हो तो पिता सो नहीं सकता, हाथों में लेकर निशान, चला रे मैं तो अपने बाबा के पास चला रे की प्रस्तुतियों पर उपस्थित लोग झूमते नजर आए। मध्य रात्रि में बाबा के जन्मोत्सव का केक काटा गया एवं पुष्प वर्षा की गई और सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र रावत, राजेंद्र अन्थवाल, प्रमोद रावत, कृष्ण कुमार कंसल, विनोद सिंघल, पं राम प्रकाश शर्मा, समिति संरक्षक रतन अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील कर्णवाल और संजय मित्तल सहित समिति के सभी सदस्य और आमजन मौजूद रहे।