श्रीनगर गढ़वाल : श्याम मित्र मण्डली श्रीनगर की ओर से अदिति स्मृति न्यास में श्याम संकीर्तन फागुन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहारनपुर से पहुंचे भजन गायक मयूर गुप्ता एवं शिवम मित्तल ने भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। श्याम मित्र मण्डली श्रीनगर ने बाबा श्याम का दरबार कोलकाता से लाई गई फूल मालाओं से सजाया। साथ ही श्याम बाबा की पूजा-अर्चना कर छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में भजन गायक मयूर गुप्ता एवं शिवम मित्तल ने दरबार है निराला खाटू के श्याम का…, श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं, तेरे चरणों में अरदास लाया हूं…आदि भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में फूलों की होली खेलने के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर श्री श्याम मित्र मण्डली श्रीनगर के दीपचंद अग्रवाल, रामलाल बंसल, मोहित अग्रवाल, पवन बंसल, साहिल भट्ट, सुजीत अग्रवाल, अनुज रावत, पीयूष रावत, डॉ. अखिल गुप्ता, डीपी सिंह, संचित अग्रवाल, जतिन, सुयश अग्रवाल, सुरेंद्र चौहान, राजीव विश्नोई, धर्मेंद्र विश्नोई, पुनीत मित्तल, नमन चांदना, हरीश आहुजा आदि मौजूद थे। (एजेंसी)