सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
विकासनगर। सावन के अंतिम सोमवार पर पछुवादून के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं के शिवालयों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोले शंकर को फल, फूल, नैवेद्य, भांग, धतूरा, बेलपत्र, गंगाजल, दूध, दही, घी आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार के लिए मंगल कामना की। बाड़वाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हर-हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। अंतिम सोमवार पर मंदिर कमेटी ने लाइट लगाकर आकर्षक ढंग से सजावट की थी। पूजन को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा गया। लाखामंडल के पौराणिक शिव मंदिर में लाइन में लगकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं सुबह से मंदिर पहुंच रहे थे। अस्पताल रोड स्थित मंदिर के पुजारी मनोज पैन्यूली ने कहा कि सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना का खास महत्व है। ऐसी धारणा है कि सावन माह में भगवान भोले शंकर अपने पूरे परिवार के साथ शिवालय में विराजमान रहते हैं। सावन माह में भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।