रुद्रपुर। महाशिवरात्रि पर झारखंडेश्वर शिव मंदिर झाड़ी और बघौरा शिव मंदिर में तड़के से भक्तों की लम्बी कतारें लगी रहीं। हजारों भक्तों ने मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा कर जलाभिषेक किया। वहीं झारखंडेश्वर शिव मंदिर परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय मेला भी शुरू हो गया है। मंगलवार से ही पूरा क्षेत्र बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा। सितारगंज के मौनी बाबा मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, प्राचीन भूमिया देवी मंदिर, रामेश्वर शिव मंदिर, दुर्गा ज्योति पीठ समेत नगर व ग्रामीण अंचलों में भक्तों की लम्बी कतारें लगी रहीं। सितारगंज व शक्तिफार्म के मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई। मंदिर समिति की ओर से बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया है। झारखंडेश्वर मंदिर, बघौरा शिव मंदिर में मंगलवार मध्य रात्रि के बाद से हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौटे कावड़ियों के जत्थों ने जलाभिषेक किया। रातभर झाड़ी मंदिर और बघौरा मंदिर में शिव जागरण हुआ। बुधवार को भोले के भक्तों ने प्रसाद वितरण किया।