सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़े भक्त
रुद्रप्रयाग : सावन के अंतिम सोमवार को लेकर जनपद के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान सभी ने सुख समृद्धि की कामना की। केदारनाथ में भी स्थानीय लोगों के अलावा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का जलाभिषेक किया। हल्की बारिश के बीच सुबह चार बजे से ही भक्त शिव मंदिरों में दर्शन को उमड़ने लगे। सोमवार को सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण भी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गई। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, प्रसिद्ध सिद्धपीठ कोटेश्वर महादेव के साथ ही रुद्रनाथ, पुंडेश्वर, सूर्यप्रयाग, रुच्छ महादेव, उमरानारायण, गंगतल आदि शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही। ऊं नम: शिवाय का जप करते हुए भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इधर, कई भक्तों द्वारा लम्बे समय से सावन को लेकर शिवालयों में पाठ रखा गया था। विशेष रूप से कोटेश्वर में पाठ करने वाले भक्तों की संख्या काफी रही। ऐसा माना जाता है कि सावन में शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के साथ ही पाठ, हवन आदि से भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती। (एजेंसी)