श्रीमद देवी भागवत कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु
श्रीनगर गढ़वाल : कणोली टोलू के मां भगवती राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण(तप्पड़) में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महायज्ञ कथा के तीसरे दिन कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर कथा व्यास आचार्य दीपक जोशी ने ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि निर्माण व अट्ठारह पुराणों की महिमा के साथ-साथ मां भगवती की दिव्य कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सत्संग का सहारा लेना ही चाहिए। तब ही हम चौरासी लाख योनियों से छुटकारा पा सकते हैं। इस मौके पर आचार्य नीरज गोदियाल, विमल सेमवाल, नितेश कोठारी, राहुल कुकशाल, संजय गोदियाल, अनूप रावत, धर्म सिंह रावत, गब्बर सिंह, सज्जन बडोनी, मुकेश बडोनी, सुबोध सिंह, प्रकाश सिंह, रमेश चंद्र, अनुसोया बडोनी, पशुपति बडोनी, चक्रधर बडोनी, पूर्णानंद बडोनी, अनुज बडोनी, तनुज बडोनी, तेजू रावत आदि योगदान दे रहे हैं। (एजेंसी)