ऋषिकेश(। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को तीर्थनगरी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ गरीब, असहाय और भिक्षुकों को अन्न, प्रसाद, दक्षिणा और वस्त्र का दानकर पुण्य कमाया। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर ऋषिकेश तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में स्थानीय और विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचे। ऋषिकेश के प्रमुख घाट त्रिवेणी घाट पर तड़के से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह से शुरू हुआ गंगा स्नान का क्रम पूरे दिन जारी रहा। दिन के समय में त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और भी इजाफा हुआ। त्रिवेणी घाट पर धार्मिक संस्थाओं की ओर से हनुमान चालीसा तथा सुंदर कांड के पाठ के अलावा अन्य अनुष्ठान भी आयोजित किए गए। कई श्रद्धालुओं ने शुभ पर्व पर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी गंगा तट पर करवाया। इसके साथ ही गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने वहां बैठे भिक्षुकों को दान भी दिया। त्रिवेणी घाट के अलावा लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भी गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जल पुलिस और गोताखोर रहे तैनान कार्तिक पूर्णिमा पर ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट, नाव घाट, साईं घाट, 72 सीढ़ी घाट, मुनिकीरेती के शत्रुघ्न घाट, दयानंद घाट, स्वर्गाश्रम के रामझूला घाट, सीता घाट, परमार्थ निकेतन घाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए उमड़ी। जिसको लेकर यहां तमाम घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत जल पुलिस और पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस कर्मियों ने यहां असामाजिक और संदिग्ध लोगों पर भी नजर बताए रखी, ताकि किसी तरह की घटना न हो।