जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुक्रवार को अष्टमी व नवमी पर श्रद्धलुओं ने कन्या पूजन कर माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान घर व मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना भी की गई।
पंचाग के अनुसार, अधिकांश श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को अष्टमी व नवमी मनाई। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद नवमी शुरू हो गई थी। ऐसे में घरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। साथ ही परिवारों ने घरों में कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें भोजन करवाया। कन्याओं को दक्षिणा व उपहार भी दिए गए। लोगों में कन्याओं को अपने घर ले जाने के लिए होड़ लगी हुई थी। श्रद्धालुओं ने घरों में यज्ञ का भी आयोजन किया गया। नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा-आराधना करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। उधर, शारदीय नवरात्र के मौके पर अष्टमी व नवमी को सिद्धपीठ ज्वालपा देवी धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।