श्रीनगर गढ़वाल : सावन के तीसरे सोमवार को भारी बारिश के बावजूद नगर क्षेत्र के शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर जलाभिषेक के लिए प्रतीक्षा करते नजर आए। श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, कटकेश्वर महादेव मंदिर और चौरास क्षेत्र के किलकिलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता दिनभर लगा रहा। भक्तों ने दूध, जल और बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर दूर-दराज से शिव मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी महाराज ने बताया कि तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर सुबह चार बजे से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। (एजेंसी)