रुद्रप्रयाग : शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। केदारघाटी के शक्तिपीठों में भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। यहां विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। बड़ी संख्या में भक्त प्रतिदिन दर्शनों को पहुंच रहे हैं। सिद्धपीठ कालीमठ, कोटी माहेश्वरी, चामुण्डा देवी, काली शिला, राकेश्वरी मंदिर एवं राजराजेश्वरी मंदिर सहित अन्य सभी शक्तिपीठों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन कर मनौतियां मांग रहे हैं जबकि विश्व समृद्धि एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर रहे हैं। विद्वान आचार्यों के वेदमंत्रों, भक्तों की जयकारों और महिला मंडलियों के भजन-कीर्तन से मंदिर परिसरों में भक्ति का माहौल बना है। (एजेेंसी)