जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : शिव मन्दिर कल्याण समिति द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में एकेश्वर महादेव मन्दिर में सोमवार देर शाम को भजन संध्या का अयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष व भजन गायक संजय सिंह रावत ने जो गीतों के मैंने.., गणपति गणेश जी.., शिव शंकर च उत्तराखंड कू.., बाबा महाबगढ़ बल तेरी आदि भजन सुनाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भजन संध्या में संस्कृति विभाग देहरादून की ओर से सन्देश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के कलाकारों की भजनों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या का शुभारंभ गुरु वन्दना से किया गया। इस दौरान मनीष लखेड़ा की बंसी बाजे दे, कैलाशू मां रेंदा शम्भू भोलेनाथ.., राजी खुशी राखी.., और मीरा बिष्ट की प्रस्तुति हिमवंत देश होला त्रिजुगीनारायण.., मेरु कुटुम्ब परिवार राजी रखी मां.. आदि भजनों की प्रस्तुति पर भक्त झूमते रहे। भजन संध्या में कीबोर्ड पर सुनील राणा, ढोलक पर दीपक पाल, ऑक्टोपैड पर पुनीत थापा और हुड़के पर ऋषि ध्यानी ने संगत दी। इस अवसर पर मन्दिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष कुलदीप किशोर जोशी, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जदली, उपाध्यक्ष सुनील रावत, सचिव तेजपाल पंवार और कोषाध्यक्ष हरीश चंद बडोला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।