महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
शहर के क्यूंकालेश्वर, लक्ष्मीनारायण, कंडोलिया, गगवाडस्यूं घाटी के देवलेश्वर, कल्जीखाल के थानेश्वर आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। क्यूंकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं, शहर के धारा रोड के पास सजी दुकानों से भी लोगो ने जमकर खरीदारी की। जिले के सतपुली, नैनीडांडा, धुमाकोट आदि क्षेत्रों के शिवालयों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।