मेले में उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: मोरी ब्लॉक में गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सिदरी गांव में समेश्वर महाराज और कुश महाराज के एक दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। 22 गांव के ग्रामीणों ने रासों- तांदी नृत्य पर जमकर झूमे।
साथ ही घर परिवार की खुशहाली की मन्नतें मांगीमोरी तहसील के अन्तर्गत गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के सिदरी गांव में समेश्वर महाराज व कुश महाराज मेले में हर साल ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटती है। समेश्वर महाराज एवं कुश महाराज 22 गांव के ईष्ट देवता हैं। पार्क क्षेत्र के सांकरी, सौड़ ,जखोल, फिताडी, लिवाडी, राला ,कासला, हरिपुर, धारा, ओसला, गंगाड, पंवाणी, ढाटमीर, पांव, सुनकुनडी, साउणी, सटूडी के ग्रामीणों ने मेले में बढ़चढ़ कर भाग लिया। मेले में ग्रामीणों ने गांव व क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी। वहीं मेले में आये श्रद्धालुओं का सिदरी के ग्रामीणों ने बड़ा सम्मान व आदर किया। ग्रामीणों ने लोगों को अच्छे पकवान बनाकर परोसे। समेश्वर महाराज के प्रांगण में पूरे एक दिन व एक रात ग्रामीण तांदी गीत पर जमकर थिरके।