नवमी पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : नवरात्र के अंतिम दिन नवमीं पर सिद्धपीठ धारी देवी, राजराजेश्वरी मंदिर, गौरा देवी, ललिता माई मंदिर, मठियाणा देवी, नंदा देवी मंदिर, बगलामुखी मंदिर में भक्तों ने पहुंचकर पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। सिद्धपीठ धारी देवी के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडेय ने बताया कि नवमीं की पूजा-अर्चना के बाद हरियाली निकाली गई, जिसे भक्तों को वितरित किया गया। राजराजेश्वरी मंदिर के पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने कहा कि हरियाली एवं प्रसाद के रूप में भक्तों को प्रदान की गई। मंदिरों में सुबह से लोगों का तांता लगा रहा। वहीं सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में नवमीं पर देर सांय सात बजे से धारी देवी की आरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर आशीष लिया।