श्रीनगर गढ़वाल : सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही नगर क्षेत्र के शिवालयों में जल चढ़ाने को लेकर भक्तों की लाईन लगी दिखी। कमलेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, कटकेश्वर महादेव और किलकिलेश्वर महादेव मंदिर में दूध, जल और बेल पत्र के साथ जलाभिषेक करने के लिये शिव भक्तों का तांता दोपहर तक जारी रहा।
बारिश के बावजूद भी भक्त अपने घरों से निकलकर शिव मंदिरों में दूर-दराज से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। पहले सोमवार पर सुबह पांच बजे से ही कमलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। बच्चे, पुरुष, महिलाएं बड़ी तादात में शिवालयों में दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहीं दर्शन के लिए मंदिर परिसर से मुख्य मार्ग तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। बम बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। (एजेंसी)