शिव महापुरण कथा श्रवण को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिव मंदिर एकेश्वर में चल रहे शिव महापुराण कथा के सातवें दिन कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी दूर-दूर से भक्तजन कथावाचक आचार्य विजय प्रकाश बडोला को सुनने के लिए पधार रहे है। इस दौरान माँ दुर्गा का अभिनय एवं नृत्य पल्लवी रावत उच्चाकोट ने किया। जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। पल्लवी रावत के अभिनय एवं नत्य की व्यास पीठ से भी प्रशंसा की गई।
कथा वाचक आचार्य विजय प्रकाश बडोला ने मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति पे्रम व सम्मान के भाव को रखने की बात कही। कहा कि माता-पिता का सम्मान व गुरूओं के आदर से ही हम जीवन में बेहतर मनुष्य साबित हो सकते है। उन्होंने भक्तजनों से कहा कि एक छोटा सा जीवन है मनुष्य का उस जीवन में हम कैसे भक्ति साधना कर सकते है जीवन को भक्तिपूर्ण बना सकते है ये शिवपुराण कथा बताती है। जैसे-जैसे ईश्वर की भक्ति में डूृबते जाओगे तब जीवन के आनंद की अनुभूति होगी। इस मौके पर कथा के सातवें दिन मुख्य यजमान हरि ओम शाह, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती आशा देवी ने पूजा संपन्न कराई। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कुलदीप जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बडोला, उपाध्यक्ष तेजपाल पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील रावत, पूर्व अध्यक्ष अशोक पुण्डीर, पंडित राकेश हिंदवान, विद्या प्रकाश बडोला, नरेन्द्र पसबोला, दीपक बडोला, सूरज धस्माना, सौरभ सिलमाना, अंकित बहुखण्डी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।