सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
श्रीनगर गढ़वाल : नवरात्री के तीसरे दिन गुरुवार को मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई। नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर, कंसमर्दनी, बंगलामुखी, सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर, देवलगढ़ स्थित राजराजेश्वरी गौरा देवी के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमडी। मंदिर परिसर में पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक के बल्ली गांव की महिला कीर्तन मंडली ने मां भगवती के द्वार पर कीर्तन भजन से वातावरण को भक्तिमय किया। सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि मां धारी की पूजा-अर्चना करने लिए एक दंपति आस्ट्रेलिया से पहुंचे थे। उन्होंने विधि विधान के साथ मां भगवती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कलियासौड़ सावित्री देवी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)