भक्तों ने लिया देवी का आशीर्वाद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी के देवप्रयाग रोड पर स्थित अंछरीखाल के मां वैष्णो देवी मंदिर में भी आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप की आराधना की गई। मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मंदिर में भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई थी। नारियल, लाल चुनरी, मौसम फल, पंचमेवा अर्पण कर भक्तों ने देवी का आशीर्वाद लिया। मां वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। मंदिर माता के जयकारों से गूंजता रहा। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं, रामलीला मैदान में सिया राम मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया है।
देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
श्रीनगर गढ़वाल : चैत्र नवरात्र के पहले दिन परंपरानुसार मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। श्रीनगर के देवी मंदिरों में पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर मां के जयकारों से गूंज उठे। सिद्धपीठ धारी देवी पहुंच भक्तों ने देवी का आशीर्वाद लिया। मंगलवार को पहले नवरात्र पर मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ स्थित सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर, बगलामुखी, कंसमर्दनी सहित देवलगढ़ स्थित राजराजेश्वरी, गौरा देवी मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। (एजेंसी)