कोटद्वार से अमरनाथ यात्रा पर जायेंगे श्रद्वालु
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांवड़ सेवा समिति की ओर से विगत 26 वर्षों की भांति इस बार भी अमरनाथ यात्रा की तिथि निर्धारित की गई है। समिति से जुड़े पूरन चंद्र पुरी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा कोटद्वार से 1 जुलाई को रात 10 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रा देवी तालाब मंदिर जालंधर और स्वर्ण मंदिर अमृतसर के दर्शन करते हुए जम्मू पहुंचेगी। फिर पहलगाम से छोटी गाड़ियों का काफिला भक्तों को चंदनबाड़ी पहुंचायेगा। पुरी ने बताया कि यह यात्रा का प्रथम पड़ाव है। कहा कि जो भी भक्तगण अमरनाथ बाबा के दर्शन के इच्छुक हैं वे अपना मेडिकल करवा कर कांवड़ सेवा समिति में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।