भक्तों ने की मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना
नई टिहरी। चौत्र नवरात्र पर जिले के सिद्घपीठ और शक्तिपीठ मंदिरों में श्रद्घालुओं ने मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी। दिनभर मंदिरों में श्रद्घालुओं की खूब भीड़ उमड़ी रही। सोमवार को चौत्र नवरात्र पर टिहरी जिला स्थित सिद्घपीठ माता सुरकंडा,चंद्रबदनी, कुंजापुरी तथा शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी, राजराजेश्वरी, भुवनेश्वरी, करुणा देवी, चमराड़ा देवी सहित अन्य मंदिरों में मां के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से श्रद्घालुओं का मंदिर पहुंचना शुरु हो गया था। श्रद्घालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्रीफल, चुनरी, मां के श्रृंगार का सामान चढ़ाकर मन्नत मांगी। चंद्रबदनी सिद्घपीठ के मुख्य पुजारी दाताराम भट्ट ने बताया कि पूरे वर्ष भर मां चद्रबदनी मंदिर में श्रद्घालुओं के आने का सिलसिला लगा ही रहता है, लेकिन नवरात्र पर मां की पूजा अर्चना करने विशेष महत्व है, जो सच्चे मन से मां चद्रबदनी की पूजा अर्चना करते हैं, उन्हें निश्चित ही फल की प्राप्ति होती है। बताया चंद्रबदनी मंदिर में माता सती के धड़ पूजा अर्चना होती है।