घुत्तु में रघुनाथ मंदिर में श्रद्घालुओं ने की पूजा
नई टिहरी। भिलंग पट्टी के मुख्य बाजार घुत्तु में बैसाख माह में लगने वाले मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी,क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पहुंची देव डोलियों के साथ स्थानीय लोगों ने भिलंगना नदी में स्नान कर भगवान रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। भिलंगना ब्लाक के मुख्य बाजार में घुत्तु में बैसाख माह में लगे मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आई देव डोली और देव निशानों को भिलंगना नदी के पवित्र जल से स्नान करवाया गया। श्रद्घालुओं ने भगवान रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जिला पंचायत सदस्य सीता रावत ने कहा कि कोरोना काल के बाद लगे मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में उमड़ी भीड़ को देखते हुये स्थानीय व्यापारियों के साथ बाहर से आये व्यापारी भी काफी उत्साहित देखे। मेले में बच्चों खिलानों तथा महिलाओं ने सुहाग के सामान के साथ अन्य सामान की खरीदारी की। जलेबी, पकोड़ी और आइसक्रीम का आंनद भी लिया। मेले के चलते घुत्तु कस्बे में खूब चहल पहल दिखी। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय उनियाल, चंद्र कंडारी, भजन सिंह रावत आदि व्यापारियों ने लोगों से आपसी भाई चारे बनाये रखने की अपील की। थाना घनसाली की ओर से मेले में शांति बनाये रखने हेतु पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।