भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में बना हुआ भक्तिमय माहौल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में नवरात्रि के अवसर पर चल रहे दिव्य अनुष्ठान से यहां भक्तिमय माहौल बना हुआ है। मां भुवनेश्वरी की दैनिक पूजा के साथ-साथ रुद्राभिषेक सभी बटुकों के द्वारा रामचरित मानस व 9 दिनों तक निरंतर चलने वाला अखंड यज्ञ, दुर्गा सप्तशती पाठ के माध्यम से मां की पूजा अर्चना हो रही है।
मंदिर के मुख्य पुजारी सुधांशु जुयाल ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के इस सिद्ध पीठ में मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मध्यान धूंयेल में सभी भक्तों ने मां की पांच परिक्रमा की। कार्यक्रम संचालक आचार्य नवीन ममगांई ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जसकोट उज्याडी, कुंडी, पलोटा, कमेड़, क्यूकालेश्वर मोहल्ला, कांडा, टंगरौली डांडा पानी, रैदुल व पवांई ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष नवीन जुयाल, संयोजक अनसुया प्रसाद, संरक्षक विरेन्द्र जुयाल विद्यालय प्रबन्धक राजेन्द्र जुयाल, दिगंबंर, सतीश, द्वारिका जुयाल आदि मौजूद रहे।