दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण लेने, स्वरोजगार अपनाने व ऋण लेने के लिए प्रेरित करें

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में शनिवार को दिव्यांगजनों के लिए गठित लोकल लेवल कमेठी एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास के संचालन हेतु जिला प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे, रोस्टर तैयार बनाकर जनपद के क्षेत्रों में कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने, योजना की समुचित जानकारी देते हुए ऋण लेने के लिए भी प्रेरित करेगें। जिससे दिव्यांग जनों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण की बैठक लेते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु समिति के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यों को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा हायर की हुई राडस संस्था की कार्य प्रणाली सही न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को सही तरीके से संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोस्टर बनाकर प्रत्येक विकासखंडों में दो बार शिविर लगाना सुनिश्चित करेंगे। पौड़ी, कोटद्वार, थलीसैण, नैनीडांडा आदि क्षेत्र में शिविर लगाकर दिव्यांग मेजरमेंट कराने तथा दिव्यांगजनों के लिए उपकरण भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में लोकल लेवल कमेटी तथा विवाह अनुदान पर भी चर्चा की गई। जिला समाजकल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि लोकल गार्जन हेतु एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने परीक्षण उपरांत दस्तावेज पूर्ण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। साथ ही विवाह अनुदान हेतु प्राप्त आवेदनों का भलिभांति परीक्षण कर धनराशि पूर्व करने का निर्देश दिये। कहा कि भुगतान की कार्यवाही में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीपीआरओ एमएम खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, राडस संस्था के प्रतिनिधि रंजीत रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित पवन कुमार, हरपाल सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *