रुद्रपुर)। स्वास्थ विभाग की डीजी डक्टर विनीता शाह ने गुरुवार को स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश सीएमओ सीएमओ ड़ मनोज शर्मा और स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस को दिये। गुरुवार को डक्टर विनीता शाह ने सीएचसी पहुंची। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में अपरेशन थिएटर, मेडिकल सहित अन्य कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के पीटे टूटी हुई दीवार और आवासीय भवनों के पास बने खंडहर हो चुके भवन को तोड़कर नया बनाने की बात कही। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में बारिश के दिनों होने वाले जल भराव को रोकने के लिए और उप जिला चिकित्सालय के लिए बनने वाले नए भवन का सर्वे करने की भी बात कही है। डीजी हेल्थ ने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में बनी नवनिर्मित आईओटी में रेलिंग लगाकर ओटी शुरू करने के निर्देश ऊधम सिंह नगर के सीएमओ को दिए हैं। उन्होंने बताया कि बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाने के लिए डीजी अफिस से सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। उसे शासन स्तर पर भेजा जा चुका है। शासन से प्रस्ताव पारित होने के बाद उप जिला चिकित्सालय के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा।