डीएम को ज्ञापन भेज की व्यापारियों ने वैक्सीन लगाने की मांग
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर व्यापारियों पर वैक्सीन लगाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता पर जिले के सभी व्यापारियों को वैक्सीन लगायी जाए। उपजिलाधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से नगर अध्यक्ष राजीव भट्ट के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द सामूहिक शिविर लगाकर वेक्सिनेशन करने की मांग की। अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि व्यापारियों ने सदैव प्रशासन का सकारात्मक सहयोग किया है और नियमों का पालन किया है साथ ही आमजन की आवश्यकताओं के लिए विकट परिस्थितियों में भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों का संचालन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है ऐसे में बाजारों में आवाजाही से व्यापारियों को भी खतरा कम नहीं है। इसलिए फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए सभी व्यापारियों पर जल्द से जल्द वैक्सीन लगायी जानी चाहिए।